
Indians won medals in Olympics

Indians won medals in Olympics – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत के उन स्टार खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. दोस्तों बता दे कि भारत ने अब तक ओलंपिक में सिर्फ 28 मेडल ही जाते हैं, जिनमें 9 स्वर्ण, 7 रजत और 12 कांस्य पदक है. इनमें से 11 मेडल भारतीय हॉकी टीम ने जीते हैं. भारत के लिए अब तक कुल 14 खिलाड़ियों ने ओलंपिक में मेडल जीता है. तो चलिए दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे Indians won medals in Olympics के बारे में:-
खाशाबा दादासाहेब जाधव (KD Jadhav)

दोस्तों खाशाबा दादासाहेब जाधव ओलंपिक में व्यक्तिगत तौर पर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी (First Indian athlete to win Olympic) है. दादासाहेब जाधव ने साल 1952 में हुए हेलसिंकी ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीता था.
Central vista Project जरुरी या धन की बर्बादी ? Central vista Project necessary or waste of Money !
लिएंडर पेस (Leander Paes)

साल 1952 के बाद भारत को व्यक्तिगत स्पर्धा में दूसरे ओलंपिक मेडल के लिए साल 1996 तक इंतजार करना पड़ा. साल 1996 में हुए अटलांटा ओलंपिक में भारत के लिएंडर पेस ने पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता. इस तरह व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक मेडल जीतने वाले लिएंडर पेस दूसरे भारतीय बने. इसके अलावा लिएंडर पेस लगातार 7 ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले दुनिया के एकमात्र टेनिस खिलाड़ी भी है.
पुलिस कांस्टेबल कैसे बने – पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं ? how to become a police constable and Eligibility, Selection Process और Salary Want to join Police
कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari)

कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला खिलाड़ी है, जिन्होंने ओलंपिक मेडल (first indian woman to win olympic medal) अपने नाम किया हो. भारत की ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग के 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था.
Mirabai Chanu Biography – जानिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू कौन है?
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore)

ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में देश के लिए पहली बार रजत पदक जीतने का गौरव राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने साल 2004 में हुए एथेंस ओलंपिक में पुरुषों के डबल ट्रैप इवेंट में रजत पदक जीता था.

अभिनव बिंद्रा एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी है, जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक (first indian gold medalist in olympics) जीता है. अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 में हुए बीजिंग ओलम्पिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया.
सुशील कुमार (Sushil Kumar)

पहलवान सुशील कुमार भारत के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने ओलम्पिक में 2 बार मेडल जीतने का कारनामा किया है. सुशील कुमार ने सबसे पहले साल 2008 में हुए बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता. इसके बाद साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता.
विजेंदर सिंह (Vijender Singh)

विजेंदर सिंह बॉक्सिंग में ओलम्पिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय है. विजेंदर सिंह ने साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में मिडिलवेट केटेगरी में कांस्य पदक जीता था. हालाँकि साल 2015 में विजेंदर सिंह पेशेवर मुक्केबाजी करने लगे, जिसके बाद वह भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते.
गगन नारंग (Gagan Narang)

साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में निशानेबाज गगन नारंग ने कांस्य पदक पर निशाना लगाकर उस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया था. गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में यह कामयाबी हासिल की थी.
विजय कुमार (Vijay Kumar)

विजय कुमार ने साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीतकर सभी को चौंका दिया. दरअसल उस बहुत कम लोग ऐसे थे, जिन्हें उम्मीद थी कि विजय कुमार ओलंपिक मेडल जीत सकते है. लेकिन विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt)

भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. योगेश्वर दत्त ने 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में देश को यह मेडल दिलाया. हालांकि इस मेडल में योगेश्वर दत्त को किस्मत का साथ भी मिला क्योंकि उन्हें हराने वाले रूसी पहलवान कुदुकोव फाइनल में पहुंच गए, जिसके कारण योगेश्वर दत्त को रेपचेज में खेलने का मौका मिला.
साइना नेहवाल (Saina Nehwal)

बैडमिंटन भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल है. साइना नेहवाल ने साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक अपने नाम किया था. किसी समय दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी रही साइना नेहवाल ने कई अंतराष्ट्रीय ख़िताब अपने नाम किए है.
एमसी मेरीकॉम (MC Mary Kom)

एमसी मेरीकॉम के नाम मुक्केबाजी के विश्व चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल 8 मेडल जीतने का रिकॉर्ड है. एमसी मेरीकॉम ने साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में मुक्केबाजी के 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता था.
साक्षी मलिक (Sakshi Malik)

भारतीय महिला रेसलर साक्षी मलिक ने साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. साक्षी मलिक ने यह कारनामा 58 किलो भारवर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में किया था. इसी के साथ साक्षी मलिक ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला भी बन गई थी.
पीवी सिंधु (P. V. Sindhu)

साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रजत पदक हासिल किया था. हालांकि पीवी सिंधु के पास गोल्ड मेडल जीतने का भी मौका था, लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें करीबी हार का सामना करना पड़ा. पीवी सिंधु के ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी है.
भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team)
दोस्तों व्यक्तिगत स्पर्धा के अलावा भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 11 मेडल जीते है. भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 8 स्वर्ण, 1 रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं. भारतीय हॉकी टीम ने एम्सटर्डम ओलंपिक 1928, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 1932, बर्लिन ओलंपिक 1936, लंदन ओलंपिक 1948, हेलसिंकी ओलंपिक 1952, मेलबर्न ओलंपिक 1956, टोक्यो ओलंपिक 1964, मास्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इनमें से 6 ओलंपिक स्वर्ण मेडल भारतीय हॉकी टीम ने लगातार 6 ओलंपिक में जीते.