
Smriti Mandhana भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शान हैं, जानिए उनके बारे में
Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना Smriti Mandhana जीवनी हिंदी में –
क्रिकेट को लेकर हमारे देश में आलम बनता है। भले ही क्रिकेट हमारे देश का राष्ट्रीय खेल नहीं है, फिर भी देश में क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। स्मृति मंधाना क्रिकेट की दुनिया में एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं। वह एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं और महिला क्रिकेट टीम की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं।
आपको स्मृति मंधाना के बारे में बता दें कि क्रिकेटर मुख्य रूप से बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। साल 2017 के दौरान उन्होंने महिला क्रिकेट विश्व कप में दो शतक लगाकर देश का नाम रोशन किया था।
आज स्मृति मंधाना की जीवनी से लेकर उनके बारे में हर जानकारी जैसे- कौन हैं स्मृति मंधाना? कैसा रहा स्मृति मंधाना का करियर? स्मृति मंधाना के परिवार में कौन है? स्मृति मंधाना की जीवनी आदि तो आप जानेंगे। तो आइए जानते हैं विस्तार से:
कौन हैं स्मृति मंधाना? Who Is Smriti Mandhana ?
Smriti Mandhana भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। वह बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। स्मृति मंधाना तिथि या जन्म का जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ था। सपनों के शहर मुंबई (स्मृति मंधाना परिवार) में जन्मी स्मृति के पिता का नाम श्रीनिवास और उनकी माता का नाम स्मिता है। स्मृति मंधाना का एक भाई भी है जिसका नाम श्रवण मंधाना है।
उनका जन्म भले ही मुंबई में हुआ हो लेकिन उनका परिवार माधवनगर (सांगली) में तभी आ गया जब वह दो साल की थीं। इसी कारण स्मृति की प्रारंभिक शिक्षा भी माधवनगर से ही हुई है। स्मृति पढ़ने में अच्छी होने के साथ-साथ खेलों में भी उनकी रुचि थी।
स्मृति मंधाना और क्रिकेट की शुरुआत: (स्मृति मंधाना और क्रिकेट करियर)
Smriti Mandhana जब छोटी थीं तो अपने भाई को क्रिकेट खेलते हुए देखती थीं। इसी दौरान उनका मन क्रिकेट खेलने लगा। उनके भाई श्रवण भी महाराष्ट्र के लिए अंडर-15 टीम का हिस्सा बने। भाई को नाम कमाता देख स्मृति के मन ने भी इस दिशा में आगे बढ़ने का निश्चय किया।
और अंत में उन्होंने सोचा कि उन्हें क्रिकेट में भी करियर बनाना है। भाई पहले से ही क्रिकेट के मैदान में थे इसलिए परिवार ने स्मृति को क्रिकेट की ओर बढ़ने से नहीं रोका। स्मृति क्रिकेट के प्रति बढ़ती गई और कुछ समय बाद जब वे 11 वर्ष के थे तो उन्हें अंडर-19 टीम में चुन लिया गया।
Sunny Leone Biography :करोड़ों की मालकिन हैं बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियॉन Bollywood’s baby doll Sunny Leone is the owner of crores
Smriti Mandhana का अंडर-19 टीम में चयन होते ही उनके परिवार ने उनकी डाइट से लेकर उनके क्रिकेट अभ्यास और क्रिकेट कार्यक्रम तक का ध्यान रखना शुरू कर दिया। इन सबके चलते स्मृति मंधाना को क्रिकेट खेलने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
अक्टूबर 2013 के महीने में स्मृति मंधाना ने घरेलू मैच में अपना नाम बनाया। कुछ ऐसा हुआ कि स्मृति ने गुजरात के खिलाफ मैच में 150 गेंदों में 224 रन (नाबाद) बनाए। इसके साथ ही स्मृति मंधाना वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं।
इसके बाद साल 2016 में स्मृति मंधाना ने महिला चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान इंडिया रेड के लिए अपना जबरदस्त खेल दिखाया और 3 अर्धशतक जड़े. इन अर्धशतकों में उनकी 62 रन की पारी भी शामिल है. इस पारी के दौरान ही टीम ने फाइनल जीता था।
स्मृति मंधाना का क्रिकेट कुछ हद तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व भी किया है। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर (स्मृति मंधाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट) वर्ष 2013 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच के साथ शुरू हुआ।
इस मैच के बाद उन्हें साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्म्सले पार्क में खेलते हुए भी देखा गया था। स्मृति मंधाना ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाए। इससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।
सलमान खान और KRK के बीच मानहानि केस से जानिए क़ानूनी प्रावधान ? Salman khan & KRK defamation suit !
इतना ही नहीं स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 रन बनाए थे। और उन खिलाड़ियों के रूप में अपना योगदान दिया, जिससे भारत की महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची।
Smriti Mandhana को राष्ट्रीय क्रश कहा जाता है: राष्ट्रीय क्रश स्मृति मंधाना
क्रिकेट के मामले में अपनी अलग पहचान बनाने वाली स्मृति मंधाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर आए दिन इनकी खूबसूरत तस्वीरें हमें देखने को मिलती हैं. अक्सर आपको उनकी फोटोज पर लोगों के अच्छे कमेंट्स और लाइक देखने को मिल जाएंगे. खूबसूरती के मामले में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। इसलिए लोग स्मृति मंधाना को नेशनल क्रश भी कहते हैं।