
Sunny Leone
Sunny Leone Biography

Bollywood actress Sunny Leone Biography in Hindi –
कौन हैं Sunny Leone? इस बारे में शायद किसी को बताने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सनी लियोन (Sunny Leone in Google Search) गूगल पर सर्च किए गए टॉपिक्स में भी टॉप पर रही हैं। सनी लियोन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं.
सनी लियोन से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों के मन में आते रहते हैं. जैसे सनी लियोन कौन है? सनी लियोन का असली नाम क्या है? सनी लियोन का परिवार, सनी लियोन का पिछला करियर आदि। हम आपको इस पोस्ट में सनी से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।
कौन हैं सनी लियॉन ? (Who is Sunny Leone?)
आपको बता दें कि सनी लियोन हिंदी फिल्म सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। सनी बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वह तमिल सिनेमा को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इसके अलावा सनी लियोन एक बिजनेसवुमन के तौर पर भी अपने पैर जमा रही हैं।
सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा (सनी लियोन उर्फ करनजीत कौर वोहरा) है। अपना करियर शुरू करने से पहले ही सनी ने अपना नाम बदल लिया था, जो उनके लिए काफी लकी साबित हुआ।
सनी लियॉन का जन्म : (Sunny Leone Date of Birth)
सनी लियोन इंडो-कैनेडियन मूल की हैं। सनी का जन्म 13 मई 1981 को कनाडा में हुआ था। सनी का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था, जिसकी झलक आज भी सनी में देखी जा सकती है। सनी के पिता का जन्म तिब्बत में हुआ था जबकि उनकी मां हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। सनी के पिता भी बाद में दिल्ली में रहने लगे।
सनी लियॉन की पढ़ाई : (Sunny Leone Education)
सनी लियॉन के परिवार का मानना था कि सनी का किसी पब्लिक स्कूल में जाना सही नहीं होगा. इस कारण ही उन्होंने सनी का एडमिशन भी एक कैथलिक स्कूल में कराया था. सनी ने भी यहाँ पढ़ाई की. सनी ने साल 1999 में हाई स्कूल से डिग्री ली. सनी (Sunny Leone want to become nurse) इसके बाद नर्स बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई भी की और कॉलेज में एडमिशन भी लिया.
सनी की पढ़ाई की इच्छा को आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि साल 2017 में सुनने में आया था कि सनी और आगे भी पढ़ना चाहती थीं जिसके लिए उन्होंने अमेरिका में पढाई भी शुरू कर दी थी.
सनी लियॉन का करियर : (Sunny Leone Career)
सनी लियोन ने पढ़ाई के साथ-साथ काम करना भी शुरू कर दिया था। उन्होंने जर्मन बेकरी और जिफी ल्यूब में भी काम करना शुरू किया। इतना ही नहीं सनी ने कुछ समय एक टैक्स और रिटायरमेंट फर्म में भी काम किया।
सनी जब नर्सिंग की तैयारी कर रही थी तो उसकी एक सहेली ने सनी से कहा कि वह बहुत खूबसूरत है। उन्हें अभिनय की दुनिया में कदम रखना चाहिए। सनी बहुत पहले से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला। हालांकि, सनी ने अपने दोस्त की बात मानी और जॉन स्टीवंस से उनका परिचय कराया।
जॉन ने सनी को पेंटहाउस मैगजीन से मिलवाया। और सनी ने यहीं से पढ़ाई को टाटा-बाय-बाय बुलाया और एडल्ट फिल्मों की तरफ कदम बढ़ाया। इसके बाद ही सनी ने एडल्ट फिल्मों और मैगजीन में काम करना शुरू किया।
सनी लियोन ने अपने पोर्न करियर के लिए अपना नाम ‘सनी’ चुना, जबकि पेंटहाउस के पूर्व मालिक बॉब गियोसोनी ने सनी का नाम ‘लियोन’ रखा। और इस तरह करणवीर कौर वोहरा बनीं सनी लियोन।

सनी ने पंत हाउस के लिए कई फोटोशूट किए और साल 2001 में उन्हें पंत हाउस मैगजीन ने ‘पेट ऑफ द मंथ’ का खिताब दिया। उसी साल उन्हें ‘हसलर हनी’ भी दिया गया। सनी को साल 2003 में फिर से ‘पेंट हाउस पेट ऑफ द ईयर’ बनने का मौका मिला।
एडल्ट इंडस्ट्री की क्वीन बनने के बाद सनी ने हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया। सनी लियोन सबसे पहले टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आई थीं। शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. यहां सनी कई बड़े लोगों से भी मिलीं।
इस शो के बाद सनी को फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे। सनी लियोन की पहली फिल्म यानी डेब्यू फिल्म ‘जिस्म 2’ (बॉलीवुड में सनी लियोन डेब्यू फिल्म) थी। लोगों ने फिल्म में सनी के काम को पसंद किया और लोगों ने उनकी काफी तारीफ की. फिल्म की सफलता दर कम थी लेकिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया।
बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से पहले सनी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोई भी उन्हें बॉलीवुड में नहीं लेना चाहता था क्योंकि वह पहले जिस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती थीं।
हालांकि सनी ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपनी एक्टिंग को लेकर संघर्ष किया। और अपनी मेहनत के दम पर सनी ने बॉलीवुड की और भी कई फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई।
सनी ने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम किया है. इस फिल्म को सनी के जीवन पर ही ब्गानाया गया था. सनी की वेब सीरीज का नाम ‘करनजीत कौर’ है, जिसमे सनी ने खुद भी एक्टिंग की है.
सनी लियॉन का परिवार : (Sunny Leone Family)
सनी लियॉन ने अपने फ्रेंड डेनियल वेबर (Sunny Leone Husband Denial Weber) से शादी की है. वे साथ में काफी क्यूट दिखाई देते हैं. सनी लियॉन सॉफ्ट हार्ट की है और इसका उदाहरण इस बात से ही देखने को मिल जाता है कि सनी ने साल 2018 में एक बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम निशा कौर वेबर है. सनी इसके बाद सरोगेसी के जरिए दो जुड़वाँ बेटों की मां भी बन चुकी हैं. जिनके नाम एशर सिंह और नोआ सिंह हैं.
सनी लियॉन की फिल्में : (Sunny Leone Films)
सनी लियोन ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। सनी की फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है: जिस्म 2, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस-2, शूटआउट एट वडाला, वन नाइट स्टैंड, कुछ कुछ लोचा है, क्या सुपर कूल हैं हम आदि।
एक्ट्रेस सनी लियॉन के डांस : (Sunny Leone Dance Songs).
बॉलीवुड की बेबी डॉल कही जाने वाली सनी लियोन को हम उनके शानदार डांस के लिए भी जानते हैं. सनी अब तक बॉलीवुड में कई सुपरहिट डांस नंबर दे चुकी हैं। उनका डांस देखने लायक है। बेबी डॉल मैं सोने दी गाने से सनी ने भी खूब तालियां बटोरीं. लैला मैं लैला भी सनी का गाना है। इसके साथ ही कई आइटम सॉन्ग हैं जिनमें सनी ने अपना जलवा दिखाया है.
सनी के बारे में खास बातें : (About Sunny Leone)
सनी लियॉन को हम फेमस शो MTV India के कई सीजन होस्ट करते हुए देख चुके हैं. सनी इस शो में साल 2005 में जुड़ गई थीं.
सनी लियॉन खुद का ब्यूटी प्रोडक्ट भी लांच कर चुकी हैं जिसे काफी नाम मिला है.
सनी लियॉन बुजुर्गों की मदद के लिए भी हमेशा आगे आती हैं.
सनी लियॉन की संपत्ति भी करोड़ों में है. सनी लियॉन ने मुंबई से लेकर अमेरिका तक अपनी प्रॉपर्टी बनाई है जिसकी कीमत काफी अधिक है.
सनी लियॉन की नेट वर्थ कितनी है ? (Sunny Leone Net Worth)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की कमाई का एक ही जरिया नहीं है। वह फिल्मों में काम करती हैं और कई शो का हिस्सा भी बनी रहती हैं। इसके साथ ही वह डांसर के तौर पर भी काम करती हैं। सनी लियोन इन सब से अच्छी खासी कमाई करती हैं। सनी लियोन की कुल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 98 करोड़ रुपये बताई जाती है।